इस रविवार को इंडियन डेंटल संस्था द्वारा डब्बेवालों के लिए मुफ्त में चैकअप कैंप का आयोजन

Updated: 22/06/2023 at 5:32 PM
Indian-Dental-Association-12
चैकअप कैंप :महाराष्ट्र के मुंबई में लगभग 500 से ज्यादा डब्बेवाले है। वे सुबह से शाम तक अपने काम को करते है। वे सुबह घर घर जा कर डब्बा ले कर उनके जगह पर पहुंचाते है। उनके लिए रविवार को मुफ्त में चैकअप कैंप आयोजित किया गया है। कोरोना के वजह से 2020 से 2022 तक उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा| वे तभी टूटे नही, जैसे ही कोरोना कम हुआ वैसे ही ये लोग को व्यवसाय  शुरु  करने के लिए मंजूरी मिल गयी| तभी वे अपने जी जान से काम करने लगे।

मुंबई के 500 डब्बेवाले को मुफ्त चैकअप कैंप की सुविधा इंडियन डेंटल संस्था (Indian Dental Association) द्वारा दी जा रही है|

डब्बेवालों
 
डब्बावालों के लाभ के लिए तंबाकू निषेध का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.आईडीए के सचिव डॉ. अशोक ढोबले ने कहा कि नि:शुल्क मौखिक जांच शिविर में शामिल होने वाले सभी डब्बावालों का रिकॉर्ड के अनुसार आगे की जांच और सलाह के लिए रखा जाएगा. डॉ ढोबले ने कहा, “पूर्व कैंसर और कैंसर वाले घावों वाले लोगों को बायोप्सी करने की सलाह दी गई थी।”प्रधानमंत्री मोदी जी :बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमनAnnie Wersching, ‘24’ actress:टीवी श्रृंखला 24 में भूमिका के लिए जानेजनी एनी वेर्शिंग का 45 वर्ष की आयु में निधन हो गयावक्रतुंड मित्र मंडल द्वारा माघी गणपति उत्सव का आयोजन
First Published on: 30/01/2023 at 10:10 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में महाराष्ट्र सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India