राज्य

साउथ एशिया चैंपियनशिप में भारत का दबदबा

नेपाल के काठमांडू में स्थित दशरथ रंगशाला नेशनल स्टेडियम में साऊथ एशियन कांम्बैट चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 30 अगस्त से 1 सितम्बर तक हुआ। इस तीन दिवसीय इवेंट में भारतीय पहलवानो ने कुल 125पदक जीते पहली बार नेपाल के काठमांडू मे आयोजित साउथ एशियन कांम्बैट चैंपियनशिप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। साउथ एशियन कॉम्बैट चैंपियनशिप का आयोजन 30 अगस्त से 1 सितंबर तक काठमांडू नेपाल में नेपाल कॉम्बैट फेडरेशन एवं साउथ एशियन कॉम्बैट फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ जिसमें 8 एशिया देश शामिल हुई। साउथ एशिया के भूटान बांग्लादेश पाकिस्तान श्रीलंका इत्यादि देशों के टीमों ने प्रतिभा किया जिसमें भारत के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी भी अपने नाम किया।

भारत को 1 सितंबर को पहला गोल्ड 24साल के धर्मेंद्र चाहर ने 72kg कैटेगरी में दिलाया. भारत के आगरा से आने वाले धर्मेंद्र ने अफगानिस्तान के तौफीक को हराकर भारत को पहला गोल्ड दिलाया,वही सीनियर वर्ग मे कर्मजीत ने नेपाल के वासुदेव थापा को हराकर भारत के लिए सिल्वर प्राप्त किया,96 के जी में प्रतिक पांडेय ने गोल्ड मेडल ,92 के जी में भारतीय थल सेना के अमित मिश्रा ने कांस्य पदक ,88 के जी में भारतीय थल सेना के विवेक राय ने रजत पदक,एवं वेद प्रकाश यादव ने कास्य पदक प्राप्त किया बालिका जूनियर वर्ग मे भारत के लिए नित्या राय ने भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल दिलाया, वही चंद्र प्रकाश मणि त्रिपाठी ने ब्रॉन्ज जीत कर भारत की झोली में एक और उपलब्धि जोड़ दी , भारत ने 60 स्वर्ण, 40रजत और 25कांस्य प्राप्त कर अंक तालिका मे प्रथम स्थान पर रहा, भारतीय टीम अपने कोच मार्कंडेय तिवारी के कोचिंग मे 60 स्वर्ण सहित 125पदकों के साथ भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ लौटी। भारत के झोली में सर्वाधिक मेडल पड़ने पर कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव संजय राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा कॉम्बैट खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके लिए भारत के सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि देश के प्रति सभी खिलाड़ीयों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, जिसके परिणाम स्वरुप भारत कॉम्बैट खेल का साउथ एशिया चैंपियनशिप जीती। फेडरेशन की तरफ से सभी खिलाड़ियों व उनके कोच टीम मैनेजर को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

The face of Deoria Tfoi