राकेश शर्मा (The Face Of India News)
मनासा। कमरतोड़ महंगाई से त्योहारों का रंग फीका होता जा रहा है। जिसका अंदाजा दीपावली के इस त्योहार पर बाजारों में घटती खरीदारी से लगाया जा सकता है। जिसको लेकर दुकानदार और ग्राहक दोनों ही परेशान दिखाई दे रहे हैं। जहां बाजारों में भीड़ तो दिखाई दे रही है लेकिन खरीदारी बहुत कम है। दुकानदार और ग्राहक दोनों का कहना है कि बढ़ती महंगाई ने बाजार से रौनक खत्म कर दी है।
दीपावली त्यौहार से पहले बाजार से ग्राहक जहां दीपावली के लिए बहुत ज्यादा सामान खरीदते थे वही आज उनकी खरीदारी सीमित हो कर रह गई है। मनासा में दुकानदारों का कहना है कि उन्हें आगे से माल महंगा मिलता है इसलिए उन्हें भी महंगा ही बेचना पड़ता है जिसके चलते ग्राहक भी कम सामान खरीद रहा है। ग्राहक और दुकानदार दोनों ही मान रहे हैं कि महंगाई के इस दौर में दीपावली का यह त्यौहार फीका रहने की संभावना है।
दीपावली के त्योहार पर बाजार में घटती खरीदारी को लेकर चिंतित दुकानदारों का कहना है कि वह बरसों से बाजार में काम कर रहे हैं और उन्होंने दीपावली के काफी त्योहार देखें हैं लेकिन अब की बार महंगाई ने बाजार की कमर तोड़ दी है। इससे पहले दीपावली के त्यौहार पर दुकानदार साल भर की कमाई कर लेते थे वहीं इस बार उनका खर्चा भी निकलना मुश्किल हो रहे हैं।
बाजारों में दीपावली के सामान की खरीदारी करने पहुंच रहे ग्राहकों का कहना है कि वह बड़े अरमान से और उत्साह से दीपावली का त्यौहार मनाना चाहते हैं जिसके लिए वह हर जरूरी साजो सामान, कपड़े आदि खरीदना चाहते हैं लेकिन जब बाजार में चीजों के भाव पूछे जाते हैं तो ऐसा लगता है कि हर चीज के भाव आसमान छू रहे हैं। बढ़ी हुई महंगाई ने हर आयु वर्ग के लोगों को मायूस कर दिया है। दीपावली त्यौहार खुशी का त्यौहार है लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण यह फीका ही रहने की संभावना है।