भदोही। गोपीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अभिनव कुमार वर्मा कोतवाली क्षेत्र के गरीबों और पीड़ितों के साथ कभी भी अन्याय न होने की बात कही। कहा कि लोगों का पुलिस पर विश्वास बना रहे इसके लिए किसी के भी साथ अन्याय नही होगा। खासकर गरीब और पीड़ित व्यक्ति के साथ तो अन्याय एकदम नही होगा।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही है। जिससे लोग किसी भी तरह की घटना को अंजाम न दे सके। इसके लिए पुलिस टीम के भ्रमण में भी वृद्धि की जायेगी। गोपीगंज बाजार में मजदूरों और टैम्पो स्टैंड के समस्या के बारे में बताया कि गोपीगंज चौराहे पर भारी मात्रा में मजदूर सुबह देखे जाते है जिससे वाहनों से किसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कहा कि मजदूरों के लिए भी शीघ्र एक जगह निश्चित किया जायेगा जिससे लोगो को उस जगह पर मजदूर मिल भी जाये और चौराहे पर से किसी भी दुर्घटना की आशंका को कम किया जा सके।
टैम्पो स्टैंड के बारे में भी कहा कि कोई निश्चित जगह न होने से टेम्पो चालक अपने टैम्पो को चौराहे पर ही खडा करके लोगो को बैठाने लगते है। इस समस्या का भी समाधान शीघ्र निकाला जायेगा। जिससे टेम्पों चालको और लोगो को भी सहूलियत मिल सके। इसके साथ ही क्षेत्र के तमाम बिन्दुओं पर बताते हुए कहा कि बस कुछ दिन में सभी तरह की समस्याओं से निजात मिल जायेगी। बस इसके लिए स्थानीय लोगो का भी सहयोग जरूरी है क्योंकि लोगों के सहयोग से ही पुलिस अपने कार्यों को और बेहतरी से कर सकती है।
Discussion about this post