शा.कन्या उ. माध्यमिक विद्यालय चक्करभाठा केम्प बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का हुआ आयोजन

Updated: 11/10/2022 at 5:58 PM
IMG-20221011-WA0031
राकेश शर्मा (The Face Of India News)बिलासपुर। शहर की समर्पित संस्था के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार के सहयोग से संचालित परियोजना चाइल्डलाइन बिलासपुर टोल फ्री नंबर 1098 द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  चकरभाठा कैम्प बिलासपुर मे अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2022 की थीम ‘हमारा समय अभी है-हमारे अधिकार, हमारा भविष्य’ जिसमे बालिकाओ के लैंगिक समानता एवं उनके अधिकारो के सामने आने वाली समस्याओ के बारे मे जानकारी दी गई। चाइल्डलाइन बिलासपुर की टीम द्वारा स्कूल मे बच्चो को निशुल्क टोल फ्री नम्बर 1098 के उद्देश्य के बारे मे बताया कि 0 से 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिक बच्चो जो शोषित पीड़ित गुमशुदा अनाथ बेसहारा आदि वे बच्चे जिसे देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता है ऐसे बच्चे दिखे तो आप 1098 मे फोन कर सहायता ले सकते है। बच्चो को गुड टच व बेड टच के बारे मे बताया गया। ज्ञात हो कि चाइल्ड लाइन बिलासपुर विगत 11 वर्षों से बाल सुरक्षा एवं संरक्षण पर कार्य कर रही है अभी तक अनेक बच्चो को आश्रय एवं संरक्षण दिलाने में सफल रही। इस प्रकिया में समर्पित संस्था के अध्यक्ष डॉ संदीप शर्मा परियोजना संचालक नाजनीन अली केंद्र समन्वयक पुरषोत्तम पांडेय तृप्ति दुबे नंद कुमार पांडेय धर्मेन्द्र कौशिक प्रवीण मरकाम पुष्पा बंजारे शाला प्राचार्य एवं स्टाफ की अहम भूमिका रहीं।
First Published on: 11/10/2022 at 5:58 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India