नगरपालिका क्षेत्र पुराना बरहज प्राथमिक विद्यालय का भवन मई महीने में पूर्ण रूप से जर्जर हो गया जिसको लेकर विद्यालय प्रशासन के द्वारा विद्यालय को प्राथमिक विद्यालय बरहज नगर संख्या 1में शिफ्ट किया गया है जहां पर नौनिहाल छात्रों को रखा गया। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बरहज नगर 1पर मीडिया की टीम पहुंची जहां बच्चो को मिड डे मिल के तहत को भोजन कराया जा रहा था जिसमें बच्चों के थाली में चावल और हल्दी मिलाकर खिचड़ी परोसा गया था जबकि बच्चो को ठीक से बैठाया नही गया था कि बच्चे ठीक से खिचड़ी खा सके। इस पर शिक्षा मित्र मोहन लाल विश्वकर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया की अच्छी तरह बैठने की व्यवस्था नही किया गया है इसकी जानकारी प्रभारी आशुतोष शर्मा के द्वारा प्राप्त कीया जा सकता है किन्तु आशुतोष शर्मा विद्यालय में नही मिले जबकि सरकार के द्वारा हर वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने के लिए स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा था की अधिक से अधिक बच्चो को परिषदीय स्कूलों में लाया जा सके शिक्षा के लिए किन्तु प्राथमिक विद्यालय बरहज नगर 1 में शिफ्ट बच्चो के साथ खिलवाड़ हो रहा है।जहाँ सरकार द्वारा बच्चो को मुफ्त शिक्षा, पौष्टिक भोजन, कॉपी किताब, ड्रेस, आदि से सुसज्जित किया जा रहा है और वही खिचड़ी के नाम पर चावल व हल्दी पकाकर बच्चो को खिलाया जा रहा है। जब मोहन व निर्जला देवी से पूछा गया कि बच्चों का दूध कहा है तो उन्होंने बताया कि खिचड़ी खाने के बाद दिया जायेगा और जो भी जानकारी लेनी है तो प्रभारी प्रधानाचार्य आशुतोष शर्मा से प्राप्त कर सकते है किन्तु वे विद्यालय में मिले नही वही जब नौनिहालों से दूध के बारे में पूछा गया तो कुछ बच्चे कहे कि दूध मिलता है और कुछ बच्चे कहे कि नही मिलता हैं।इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय पाल त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होने बताया कि आशुतोष शर्मा विद्यालयों के लिए सुपर विजन का कार्य करते है बाकी पुष्टाहार सम्बन्धित तहरी व दूध नही दिया गया है तो हम इसकी जांच कराएंगे।
Discussion about this post