■ हाथ से जोड़ो हाथ अभियान के मुख्य उद्देश्य भाजपा की जन विरोधी नीतियों को उजागर करना
■ भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करना
■ राहुल गांधी द्वारा लिखा जनहित पत्र जन जन तक पहुंचाने का काम करना
( जगाधरी हरियाणा )
आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस जगाधरी में ‘हाथ से हाथ जोड़ों ‘ राष्ट्रीय अभियान को लेकर कॉंग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री हरियाणा श्री भीम सेन मेहता व नियुक्त ब्लॉक इनचार्ज गुरदयाल पुरी (ग्रामीण) , जब्बार पोसवाल ( शहरी) के नेतृत्व में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में सभी कांग्रेसियों ने मौजूदा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला और सभी कॉंग्रेस जनों ने संकल्प लिया कि वह बीजेपी सरकार की विफलताओं को उजागर करेंगे और केंद्र सरकार के खिलाफ तैयार की गई चार्जशीट और राहुल गांधी का लिखा पत्र जन हित नीतियों के पक्ष में घर घर पहुंचाया जाएगा ।
इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री व विधायक भीमसेन मेहता ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। और प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा यह भाजपा सरकार का अमृत काल नहीं अपितु मित्र काल चल रहा है चंद मित्र पूंजीपतियों के लिए भाजपा सरकार देश की जनता की मेहनत की कमाई इन चंद हाथों को सौंप रही है और लुट वाने का काम कर रही है देश की राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचा जा रहा है।
इस मौके पर गुरदयाल पूरी ने मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार भारतीय जुमला पार्टी है, जिसने जनता के साथ धोखा किया है 15 -15 लाख खाते में आएंगे ये सबसे बड़ा झूठ बोलकर जनता के साथ विश्वासघात किया है। झूठ बोलकर सत्ता में बैठी सरकार को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।कांग्रेस पार्टी बीजेपी केंद्र-प्रदेश सरकार की सभी विफलताओं और विकास कार्य के नाम पर हुए घोटालों,डूबता व्यापारी, बेरोजगार युवाओं और गरीबों के ऊपर भारी टैक्स की मार, बढ़ते तेल-गैस, सब्जी राशन के दाम से बढ़ती महंगाई, डूबती अर्थव्यस्था जैसे मुद्दों को जनता जनार्दन के बीच उजागर करेगी । बताया जाएगा कैसे मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में देश की बड़ी बड़ी सरकारी संपत्तिया (हवाई अड्डे,बंदरगाह, रेल,खदानें, बिजली कारखाने) अपने चंद अमीर मित्रों के हवाले कर दिए गए है। इस अभियान के तहत कांग्रेस जन हरियाणा की खट्टर-दुष्यंत सरकार की कुनीतियों को भी उजागर करेंगे।साथ ही स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें हर मंच पर उठाएंगे। फिर से चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे जिनके पिछले विकास कार्यकाल को प्रदेश का हर ज़न ज़न याद कर रहा है।
प्रेस वार्ता में निम्नलिखित जिला यमुनानगर से कॉंग्रेस जन उपस्थित रहे; अशोक मेहता, प्रदीप अग्रवाल, टी.पी सिंह, पूर्ण चंद गोयल, अनिल धीमान, डॉ राजन शर्मा, प्रदीप बिंद्रा,रमन त्यागी, पंकज शुक्ला, विकास बंसल, विक्रम सुडेल, गुलजार सिंह सरपंच, मुनीर पुरी इत्यादी।