Updated: 22/06/2023 at 5:38 PM
Jagannath Rath Yatra 2023 Liveप्रतिनिधि बरहज देवरिया नगर के पटेल नगर पूर्वी नीलकंठ मंदिर तथा आजाद नगर दक्षिणी से श्री साकेत बिहारी सोना मंदिर से धूमधाम से निकला ठाकुर जी रथ यात्रा मंगलवार को दोपहर करीब 2:30 बजे नीलकंठ मंदिर के महंत मुन्ना दास तथा श्री संकेत बिहारी के पुजारी आचार्य दिलीप पांडेय सोना मंदिर से ठाकुर जी की रथ यात्रा मैं ढोल-नगाड़े तथा डीजे पर थिरकते रहे भक्त.
Jagannath Rath Yatra 2023 Live: वही भक्त ने फूल माला और स्वागत किया गया
झांकी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी भोलेनाथ व राधा कृष्ण बजरंगबली डाले रंग रूप डालें तथा सुंदर नृत्य कर कर रथ यात्रा में सुशोभित कर रहे थे.वही Jagannath Rath Yatra रथ को रोककर जगह -जगह पर महिला और पुरुषों भारी भीड़ मे भक्तों ने दर्शन किया तथा प्रसाद चढ़ाया भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस प्रशासन व नपा कर्मचारी मुस्तैद रहें।इस अवसर पर श्यामसुंदर जयसवाल, रामधनी गोड,शिव बरनवाल, आलोक जयसवाल , अजीत जयसवाल, अजय चौहान, प्रदीप मद्धेशिया, मनोज गुप्ता, अरविंद चौरसिया, जितेंद्र भारत आदि मंदिर समिति के लोग मौजूद रहेFirst Published on: 20/06/2023 at 4:57 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments