काजल गुप्ता, कांदिवली, मुंबई 

कांदिवली पूर्व स्थित पोईसर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा “जागर मुंबईचा” कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन पोईसर के नगरसेवक शिवकुमार झा ने किया. भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने पोईसर की समस्या एवं समाधान पर चर्चा की . आदित्य ठाकुर और संजय राउत पर निशाना साधते हुए भाजपा ने शिवसेना के अध्यक्ष उध्दव ठाकरे पर कई गंभीर आरोप लगाये. सांसद गोपाल शेट्टी ने अपने बयान में कहा कि आशीष सेलर के नेतृत्व में मनपा चुनाव बीजेपी जीतेगी और आने वाले दिनों में मुंबई में परिवर्तन भी लायेंगें.

जागर मुंबईचा

महानगरपालिका में बीजेपी आने पर अच्छी सड़कें पर्याप्त पानी मिलेगा. अतुल भातलकर ने कहा कि कोरोना काल में उध्दव ठाकरे किसी भी अस्पताल में नहीं दिखे, जबकि गोपाल शेट्टी और शिवकुमार झा ने कोरोना काल में लोगों की बहुत मदद की. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष सेलर, सांसद गोपाल शेट्टी विधयक अतुल भातलकर थे. इसके अतिरिक्त जिला अध्यक्ष गणेश शंकर, दक्षा पटेल, सुनीता यादव और आशीष सेलर भी उपस्थित रहे. सभी ने पोईसर की जनता का आभार प्रकट किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *