Updated: 27/07/2023 at 1:42 PM
बरहज, देवरिया बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत कपरवार निवासिनी जय देवी ने बताया कि मेरे पिता मनोरंजन तिवारी पांच भाई थे मेरे पिता की जमीन रामनाथ देवरिया सोनूघाट क परवार मैं पुश्तैनी जमीन और मकान हैं जिसको हमारे चाचा श्री कृष्ण मणि ओम प्रकाश माणि जो वर्तमान में रामनाथ देवरिया में रहते हैं गोरबंद किस्म के आदमी है इन्होंने हमारे हिस्से की जमीन की बाउंड्री तोड़कर जगह जगह कब्जा किया है और जयराम शर्मा उदय शंकर यादव छोटे बाबा अवधेश यादव शहाबुद्दीन अंसारी उर्फ मुन्ना रमेश कनौजिया उमेश कनौजिया राजू कनौजिया द्वारा जमीन कब्जा कर लिया गया है
युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक का कार्यक्रम: महिला मंगल हेतु स्किपिंग रोप खेल प्रोत्साहन सामग्री के रूप में किया गया वितरित
आज 3-4 साल से मैं न्याय के लिए जिलाधिकारी देवरिया से लेकर उप जिला अधिकारी बरहज उप जिला अधिकारी देवरिया में अनेकों बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जमीन खाली करने को कहने पर उपरोक्त सभी लोग मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं इस कार्य में कागज की हेराफेरी करने में मानवेंद्र सिंह लेखपाल का भी हाथ है अगर लेखपाल के खिलाफ जांच कराकर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो मैं राजस्व अधिकारियों के कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करूंगी इन भू माफियाओं से मेरी भूमि खाली कराई जाए जो मैं ले सकूं उपरोक्त सभी भू माफिया आपराधिक किस्म के लोग हैं।
युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक का कार्यक्रम: महिला मंगल हेतु स्किपिंग रोप खेल प्रोत्साहन सामग्री के रूप में किया गया वितरित
आज 3-4 साल से मैं न्याय के लिए जिलाधिकारी देवरिया से लेकर उप जिला अधिकारी बरहज उप जिला अधिकारी देवरिया में अनेकों बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जमीन खाली करने को कहने पर उपरोक्त सभी लोग मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं इस कार्य में कागज की हेराफेरी करने में मानवेंद्र सिंह लेखपाल का भी हाथ है अगर लेखपाल के खिलाफ जांच कराकर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो मैं राजस्व अधिकारियों के कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करूंगी इन भू माफियाओं से मेरी भूमि खाली कराई जाए जो मैं ले सकूं उपरोक्त सभी भू माफिया आपराधिक किस्म के लोग हैं।
First Published on: 27/07/2023 at 1:25 PM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments