बरहज, देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत गौरा बारी टोला निवासी कल्लू पासवान पुत्र फागु पासवान की झोपड़ी जल गईं ।शोर मचाने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए, और किसी तरह से आग पर काबू पाया गया जब तक आग बुझाई गयी तब तक कल्लू पासवान की गाय जल चुकी थी। तथा झोपड़ी में रखे कपड़े एवं खाने का रखा राशन जल कर राख हो गया आग को बुझाते समय कल्लू पासवान के छोटे बेटे विजय पासवान 15 का पैर भी झुलस गया।
कल्लू पासवान ने बताया कि हमारे झोपड़ी के पास दो लड़के बाइक से आए और पास में रखें पुआल को जला दिया जिससे आग पकड़ ली और वह लोग वहां से भाग गये।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक बरहज राहुल सिंह ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।
संवाददाता
बरहज, देवरिया।