भदोही। ज्ञानपुर के नवनिर्वाचित विधायक विपुल दूबे ने शपथ ग्रहण के चौबीस घंटे के अंदर ही क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के लिए सरकार के सम्बन्धित विभाग के मंत्रियों से मुलाकात करके अपनी बात रखी।
मालूम हो कि ज्ञानपुर विधानसभा के विधायक विपुल दूबे ने कोनिया में पक्का पुल के निर्माण को लेकर मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के मंत्री जीतिन प्रसाद से मुलाकात करके बताया कि डेंगुरपुर गंगा घाट पर बने पीपा पुल की जगह पक्का पुल का निर्माण हो। जिससे भदोही के सीतामढ़ी पर्यटक स्थल से मिर्जापुर जिले को भी जोड़ता है। विधायक विपुल दूबे ने कहा कि डेंगुरपुर पर पक्का पुल का निर्माण हो जाने से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश भी एक दुसरे जुड जायेंगे और दूरी भी कम ही जायेगी। विधायक ने लोक निर्माण विभाग मंत्री से मुलाकात करके डेंगुरपुर पुल पर पक्का पुल पर यथोचित आदेश देने की मांग की। विधायक विपुल दूबे के इस पहल की खबर सुनने के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष देखा जा रहा है।
Discussion about this post