प्रतापगढ़/25.06.2021
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला न्यायाधीश – शिव प्रसाद तम्बोली ने जिला मुख्यालय पर लोहारिया में स्थित राजकीय बाल सम्प्रेषण गृह का औचक निरीक्षण किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित बाल सम्प्रेषण एवं किशोर गृह का दौरा किया। प्राधिकरण सचिव तम्बोली ने वहां उपस्थित बालकों से बारी-बारी रूबरू होते हुए उनसे सामान्य वार्तालाप किया। प्राधिकरण सचिव ने बालकों को शिक्षा का महत्व बताते हुए बुरी आदतों से दूर रहने की सलाह दी। और उनको नालसा स्कीम के महत्व व उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
दौराने निरीक्षण सचिव ने रसाई-घर में पकाये जा रहे भोजन का जायजा लिया तथा संबंधित व्यवस्थापक को भोजन व्यवस्था में आवश्यक सुधार हेतु निर्देश प्रदान किया। दौराने निरीक्षण सम्प्रेषण गृह में सभी बच्चे उपस्थित मिले। वहां 07 बालक विधि से संघर्षरत पाये साथ ही 3 उपेक्षित बच्चे और 1 शिशु गृह में उपस्थित पाये गये। निराश्रित बच्चों के पुनर्वास कराये जाने के संबंध में निर्देश प्रदान किये गये।
इस दौरान सम्प्रेक्षण गृह अधीक्षक भंवरसिह, छात्रावास अधीक्ष्ांक महिपाल टेलर, केयर टेकर सीताराम मीणा, परामर्शदाता विनिता सिंघाल, पैरा मेडिकल स्टॉफ मोहित सिंह, रसोईया बसंतीबाई, सुरक्षाकर्मी किशनलाल शर्मा एवं सुरेशचन्द्र शर्मा व अध्यापक आदि मौजूद रहे और आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया। सम्प्रेषण गृह परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
Discussion about this post