डेल्टा कंपनी की कनिष्ठ बालिका कैडेटों को फायरिंग कराई गई

Updated: 18/12/2023 at 1:00 PM
Junior girl cadets of Delta Company were fired upon

49 यूपी बटालियन एनसीसी देवरिया के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संख्या 175 के सातवें दिन आज दिनांक 17 दिसंबर 2023 को कैडेटों ने प्रातः फिजिकल ट्रेनिंग की इसके पश्चात हवलदार मणि राज थापा द्वारा सशस्त्र सेनाओं में प्रयोग किए जाने वाले हथियारों की कक्षाओं का संचालन किया गया। कक्षा के अतिरिक्त शिविर में कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एके सिंह के दिशा निर्देशन में नायब सूबेदार विक्रमजीत सिंह हवलदार सरोज द्वारा डेल्टा कंपनी की कनिष्ठ बालिका कैडेटों को फायरिंग कराई गई|

चंद्रभूषण पांडे बने जिला लेखपाल संघ के अध्यक्ष

शिविर में जागरूकता विषय के अंतर्गत नोटबंदी के पक्ष एवं विपक्ष विषय पर सात समूह बनाकर राजकीय पॉलिटेक्निक देवरिया बी आर डी बी जी पीजी कॉलेज बरहज सतासी इंटर कॉलेज इंदपुर ए एस एस आई सी शिवधारिया के 42 कैडेटों द्वारा समूह चर्चा परिचर्चा कराई गई उसके पश्चात समूह में चयनित तीन ग्रुप के 21 कैडेटों द्वारा कंपलसरी मिलिट्री ट्रेनिंग वालंटियर मिलिट्री ट्रेनिंग विषय पर पुनः परिचर्चा कराई गई परिचर्चा में उभर कर आने वाले बेस्ट कैडेट दिव्यांशी चौरसिया कैडेट आदर्श कुमार यदुवंशी कैडेट रवीना गोंड कैडेट प्रियंका शुक्ला कैडेट फातिमा परवीन कैडेट आदित्य राज सिंह तथा बेस्ट ग्रुप में कैडेट अमित तिवारी कैडेट प्रियांशु शुक्ला कैडेट अंजली पांडे कैडेट बेचन यादव व कैडेट रोशन सिंह रहे विजयी कैडेटों को पुरस्कार स्वरूप मेडल प्रदान कर कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एके सिंह द्वारा सम्मानित किया जाएगा। आज शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भागलपुर से आई मेडिकल टीम के डॉक्टर रामकेश यादव के द्वारा कैडेटों को उपचार हेतु दवाइयां दी गई।

First Published on: 18/12/2023 at 1:00 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India