फ़िल्म लेखक निर्देशक कैलाश मासूम की हिंदी फ़ीचर फ़िल्म ‘घोड़ी पे चढ़के आना’ का संगीत अनु मलिक तैयार करेंगे !
हालाँकि इस फ़िल्म के दो गीत संगीतकर विक्की प्रसाद ने तैयार किए है जिन्होंने हाल ही में अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में संगीत दिया था जिसका ‘हंस मत पगली प्यार हो जायेगा… सॉंग बहुत हिट हुआ था इसे सोनू निगम ने गाया था !
‘घोड़ी पे चढ़के आना’ के दो गीतों में सुखविंदर सिंह, निशांत देशवाल और सुवर्णा तिवारी ने आवाज़ दी हैं, गीत लिखे हैं संजय धूपा मिश्रा ने ! फ़िल्म के अन्य गीतों का संगीत अनु मलिक तैयार करेंगे! इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक कैलाश मासूम हैं !
कैलाश मासूम ने बताया कि यह कॉमेडी और सोशल फ़िल्म है जो वास्तविक घटनाओं पर आधारित है ! अनु मलिक इस फ़िल्म की कहानी से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने म्यूज़िक के लिए फ़ौरन हां कर दी!
इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जाएगी ! फ़िल्म की कास्टिंग और लोकेशन पर तेज़ी के साथ काम चल रहा है! बहुत जल्द यह फ़िल्म फ़्लोर पर जाएगी !
Discussion about this post