मुंबई। अंबिवली के मोहने में मां भगवती सेवा संस्था संलग्न श्री आजाद भारत हरि कीर्तन मंडल, मोहने द्वारा आयोजित यह कांवड़ पद यात्रा मार्कंडेय महादेव शिव मंदिर गालेगांव मोहने से निकल कर अंबरनाथ प्राचीन शिवमन्दिर पर जलाभिषेक के साथ संपन्न हुआ। इस कांवड यात्रा में विरार,घाटकोपर,मानखुर्द, डोंबिवली,लोढ़ा ,कल्याण ,भिवंडी, टीटवाला, उल्हासनगर, मोहने,और अटाली से काफी शिव भक्तों ने सहभाग लिया।बता दे कि इस वर्ष 6वा वर्ष था।यात्रा के शुरुवात होने के पहले गालेगांव डेयरी फार्म पर माजी नगर सेवक जनार्दन पाटील और राजाराम पाटील के तरफ से जलपान का आयोजन की व्यवस्था हुई थी। एन आर सी गेट रोहन कोट द्वारा कांवड़ियों का स्वागत किया गया।आंबिवली ब्रिज के पास माजी आमदार नरेंद्र पवार साहेब जी का आगमन हुआ।उल्हासनगर एक नंबर पुलिस चौकी के पास जितेन्द्र गौड द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई। अंबरनाथ मटका चौक पर माजी नगर सेवक प्रभुनाथ गुप्ता के पुत्र बाबू गुप्ता और समाजसेवी संदीप सिंह द्वारा चाय और फलाहार की व्यवस्था।और महाप्रसाद का अयोजन धर्म धुरंदर संजय गुप्ता उल्हासनगर के द्वारा किया गया था । प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा। संस्था के पदाधिकारियों ने सभी का आभार व्यक्त किया।

मां तुझे प्रणाम तिरंगा यात्रा का समापन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *