Katha Beas Shri Dashrathi Ji Maharaj telling the story in Narhi Elder of Bansi Tehsil
बांसी/सिद्धार्थनगर : ग्राम पंचायत नरहीं बुजुर्ग मे चल रहे नौ दिवसीय संगीतमयी भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्म कथा अयोध्या धाम से आये श्री दशरथी जी महाराज के मुखारविंद से उपस्थित जन समुदाय ने श्रवण किया।श्री दशरथी जी महाराज द्वारा जब भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा शुरू की गई तो उपस्थित जनसमुदाय झूम उठी ,किस तरह भगवान विष्णु ने जगत के कल्याण के लिए धरती पर अपना अवतार लिया तथा जग कल्याण किया इस पर प्रकाश डाला।इस दौरान कथा के मुख्य यजमान महेश चंद्र दूबे तथा श्रीमती गीता देवी सहित उक्त अवसर पर भूपेश चंद्र दूबे, ओमप्रकाश दूबे, अम्बरीष प्रसाद, गणेश दूबे, पं अरविंद मिश्र,ग्राम प्रधान रीतेश दूबे, ब्यास जी दूबे, पं सुधीर, रामदरश, निरुपम दूबे, कु. अदिति शीला देवी, मंजू देवी, प्रिया,मंजुला, रेनू दूबे, पूनम दुबे,सुवोध दूबे, जसई ,पीताम्बर, रिकू,सुदामा सहित भारी संख्या में ग्रामीण और क्षेत्रीय जनसमूह मौजूद रहा।
छठ पूजा पर घाटों की साफ सफाई