संवाददाता राकेश शर्मा

कटरा। सम्मानित देशवासियों दिव्यांग बच्चों की अंतर्निहित क्षमताओं, प्रतिभाओं, हुनर, कलाओं विशेष गुणों को निखार कर उनके शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक व मनोवैज्ञानिक जीवन को उन्नत बनाने में सतत समर्पित संस्था “मुस्कान चैरिटेबल ट्रस्ट” विविध शारीरिक विकृतियों से ग्रस्त बच्चों को अवसर देती है, खुद को अभिव्यक्त करने का, खुद को निखारने व तराशने का..इसी कड़ी में ये संस्था प्रतिवर्ष कटरा जम्मू &कश्मीर में दिव्यांग बच्चों की प्रतिभाओं को पहचान दिलाने व स्वस्थ प्रतिष्पर्धा विकसित कर स्वपरिष्करण की भावना जागृत करने हेतु नवरात्रि महोत्सव के रूप में एक टैलेंट शो का आयोजन करती है जिसमें बच्चे अपनी काव्य, गायन, अभिनय, वादन, कला संगीत, नृत्य आदि अन्य विविध कौशलों का प्रदर्शन करते हैं..इस बार इस कार्यक्रम का सफलतम ग्यारहवां वर्ष है..जम्मू कटरा में माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम का नाम है “हम भी कम नहीं”…इसके लिये ऑनलाइन ऑडिशन 1 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक चलेगा.. अतः विशिष्ट प्रतिभाओं से सम्पन्न अलौकिक दिव्यता वाले इन दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास को नए पंख देने हेतु इस कार्यक्रम में अवश्य सम्मिलित करायें.. एक आत्मिक खुशी व विकसित देश की प्रगति में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु आप निम्न नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।

रजनीश वर्मा. 9838760474, संदीप मेहरा  7006873144

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *