भदोही। भले ही कुछ लोग आज भी बेटियों को बेटों से कम आंकते है लेकिन अब के समय मे बेटियां भी बेटों से किसी मायने मे कम नही है। और बेटियां कही कही अपने कार्यों से बेटों को भी पीछे छोड़कर आगे निकल जाती है। भदोही जिले में भी इसका उदाहरण देखने को मिल रहा है जहां की जिलाधिकारी समेत कई महिला अधिकारी है। जो जिले में विभिन्न विभागों में अपने कार्यों से अलग छाप छोड़ रही है। और महिलाओं और बेटियों के लिए मिशाल है।
एक ऐसी ही महिला पुलिस अधिकारी है पूजा कौर जो ऊंज थाना में बतौर थानाध्यक्ष तैनात है। यह पहला मौका है जब किसी महिला पुलिस अधिकारी को इतनी बडी जिम्मेदारी मिली है। मालूम हो कि ऊंज थाना राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रयागराज जनपद के सीमा से जुड़ा है। और इस थाना पर सीमा पर होने की वजह से अधिक चुनौतियां है।
ऊंज थाना में पहली महिला थानाध्यक्ष के रूप में तैनात पूजा कौर ने बताया कि विभाग के तरफ से जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करना और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखना ही प्राथमिकता है। पूजा कौर ने बताया कि जो भी क्षेत्र में आपराधिक छवि के लोग है उन पर हमारी पैनी नजर है। किसी भी तरह गलत कार्य करने वालों को बख्शा नही जायेगा। थाना क्षेत्र में राजस्व से जुडी समस्याओं के बारे में बताया कि राजस्व से जुडे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे है। जिसे आपसी सुलह से समाप्त करने का प्रयास किया जाता है। प्रयागराज जनपद की सीमा पर ऊंज थाना कि चुनौतियों के बारे में कहा कि चुनौतियां ही हमें मजबूत बनाती है। कहा कि मुझे यह जिम्मेदारी मिली है तो इस पर मै शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगी। महिलाओं के मामले में कहा कि थाना क्षेत्र में महिला उत्पीड़न के मामलों पर गहनता से नजर रखी जा रही है। महिलाओं के साथ किसी भी हालत में अन्याय नही होगा।
विदित हो कि पूजा कौर मूलतः आजमगढ़ जनपद की निवासी है और 2013 में पुलिस विभाग में अपना सफर प्रारंभ किया। भदोही जनपद के पहले पूजा कौर सोनभद्र में महिला थाना में बतौर थाना प्रभारी रही और भदोही में बीते मार्च से महिला थाना प्रभारी तैनात रही। और अब पहली बार ऊंज थाना में बतौर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है।
Discussion about this post