शहनेयाज़ अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगरके कोतवाली में विनय प्रकाश सिंह ने कोतवाली के नए कोतवाल के रूप पद ग्रहण किया। वही पद ग्रहण करते ही फरियादियों के फरियाद सुनने में लग गए। थाने का चक्कर लगा रहे महिला से तुरंत बात सुना और तुरंत कार्यवाही करने की आदेशित भी किया। बताया जाता है कि चर्चा ये भी है कि विनय प्रकाश सिंह ईमानदार और तेजतर्रार सुलझे हुए है। जौनपुर जनपद के कई थानों में अपनी जिम्मेदारियां बखूबी से निभाया है और इनके ईमानदारी का चर्चा हमेशा रहता है । विनय प्रकाश सिंह पद ग्रहण करने के बाद कोतवाली के सभी पुलिसकर्मियों से औपचारिक जान पहचान की उसके बाद कोतवाली का जायजा लिया, और कोतवाली क्षेत्र में हो रही घटनाओं की जानकारी महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा किया, साथ ही साथ मड़ियाहूं तहसील के सभी पत्रकारों से वार्तालाप किया। और कहा कि मेरा पहली प्राथमिकता रहेगी अपराध नियंत्रण और फरियादियों की फरियाद सुनी जाएगी उसका निस्तारण भी किया जाएगा।