भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर रेलवे फाटक पर वृहस्तिवार की सुबह एक दूध बेचने वाले अधेड की डेमो ट्रैन की चपेट में आने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बिहरोजपुर निवासी भूपति यादव (50) रोज की भांति सुबह अपनी साइकिल से दूध लेकर गोपीगंज तरफ जा रहे थे कि कौलापुर में स्थित रेलवे फाटक पर पहुंचे और बंद फाटक को क्रास करने लगे इसी समय आ रही डेमो ट्रेन की चपेट में आ गये और दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गेटमैन रोक रहा था लेकिन कम सुनाई देने की वजह से भूपति को आवाज न सुनाई दी और फाटक पार करते समय यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी होते ही परिजन और स्थानीय लोग पहुंच गये। और सूचना पर पुलिस भी पहुंच कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। विदित हो कि लोगो की लापरवाही और मनमानी कौलापुर रेलवे फाटक पर अक्सर देखी जाती है फाटक बंद होने के बावजूद भी लोग इस पार से उस पार आते जाते है। जो कही न कही बडी दुर्घटना को दावत देता है।
Discussion about this post