संवाददाता राकेश शर्मा मनासा (मध्यप्रदेश)
कुकड़ेश्वर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नीमच सूरज कुमार वर्मा द्वारा अवैध शराब की तस्करी रोकने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश व एसडीओपी मनासा संजीव मूले के निर्देशन में दिनांक 1 जुलाई 2021 गुरुवार को थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर व उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु ग्राम बरखेड़ा व ग्राम मोया के बाछड़ा डेरों में दबिश दी गई।जिसमें दोनों गांवों में करीब 2000 लीटर लहान मिला जिसे मौके पर नष्ट किया गया एवं ग्राम बरखेड़ा से एक व्यक्ति से 15 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्य में थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर, निलेश सोलंकी, दिलीप कुमार, नरेंद्र मालवीय, बाबूलाल, मनोज भाटी, अनिल पाटीदार, विशाल गंगवाल, ईश्वरलाल, अंकित जोशी, ज्योति प्रजापति, सविता सोलंकी का विशेष योगदान रहा है।
Discussion about this post