देवरिया, नई बाजार स्थित आभूषण की दो दुकानों में चोरों ने लाखो रूपये के आभूषण चोरी कर लिए। इस घटना की जानकारी दुकान मालिकों को सोमवार सुबह हुयी, ज़ब वे अपनी दुकान खोलने आये |जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक,शहर के गरूणपार मोहल्ला निवासी मनोज वर्मा, सिंधी मिल कालोनी के इलाही टोला के इम्तियाज अहमद और गायत्रीपुरम निवासी राहुल वर्मा के शहर के अमर टाकिज ज्योति चौराहे के पास नई बाजार में आभूषण की दुकान खोल रखी है। रोजना की तरह दुकान स्वामी शनिवार की रात में दुकान बंद अपने- अपने घर चले गए। रविवार की साप्ताहिक बंदी के कारण दुकानें नहीं खुली।
सोमवार को ज़ब दुकान स्वामी राहुल वर्मा ने अपनी दुकान खोला तो देखा लाकर टुटा और काउंटर खुला मिला और उसमे रखा नकदी तथा गहने गायब है| इस बीच बगल के दुकानदार इम्तियाज ने दुकान खोला तो देखा कि पिछला दरवाजा खुला हुआ है और कांउटर में रखा करीब लाखो रुपए का चांदी का जेवर गायब है। इस घटना से दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई और तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी। मौके पर कोतवाल अनुज कुमार सिंह ने पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया जाएगा। प्रयास है कि जल्द से जल्द इस चोरी का खुलासा करके और आरोपीयों को सजा दिलाया जाए |
Discussion about this post