Updated: 15/03/2024 at 4:42 PM
सिद्धार्थ नगर शुक्रवार को उन्नीस सौ करोड़ की पांच सौ इक्यावन परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ साथ जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को सम्वोधित करना शुरू किया तो उन्होंने सिद्धार्थ युनिवर्सिटी तथा जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे यहां पर स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों ही बेहतर हुआ है तथा इस पिछड़े जिले में विकास का रास्ता शुरू हुआ है जो हमारी ही सरकार की देन है।इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने बिजली, पानी की भरपूर उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा निर्धारित अन्य उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला जिसमें श्री अन्न ,उज्जवला योजना, महिला के हित में कानून आदि पर भी विस्तृत प्रकाश डाला ।अपने सम्वोधन मे उन्होंने कहा कि सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं लेकिन मच्छर और माफिया समाप्त हो रहे हैं।
पर्यावरण बचाना है देश को स्वस्थ्य बनाना है = डा सुनीता त्रिपाठी
उनके सम्वोधन से यह बात तो स्पष्ट हो गई है कि इसी के साथ साथ उन्होंने लोक सभा के चुनाव का भी आगाज कर दिया ,सासंद प्रत्याशी जगदम्विका पाल के लिए हास्य पुट मे उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि वे बुजुर्ग हो गए हैं लेकिन आज भी साठ के होने के बाद भी ये चालिस के ऊपर के नहीं लगते हैं ।विकसित भारत और विकसित प्रदेश दोनों के लिए भाजपा जरूरी है और इसके लिए आपके लोक सभा के प्रत्याशी का वहां पहुचना जरूरी है।इसी बीच उन्होंने जिला मुख्यालय पर एक नर्सिंग होम का भी उद्घाटन किया।कार्यक्रम में सासंद प्रत्याशी जगदम्विका पाल,पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी ,विधायक जयप्रताप सिंह ,विधायक विनय बर्मा ,विधायक स्यामधनी राही ,पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह ,नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद माधव ,पार्टी जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर चन्द्रेश उपाध्याय,पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार कुँवर, राधवेन्द्र पान्डेय, दिलीप चर्तुवेदी, आनंद त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में पूर्व/बर्तमान पदाधिकारी तथा हजारों की संख्या में जनसमूह मौजूद रहा ।
पर्यावरण बचाना है देश को स्वस्थ्य बनाना है = डा सुनीता त्रिपाठी
उनके सम्वोधन से यह बात तो स्पष्ट हो गई है कि इसी के साथ साथ उन्होंने लोक सभा के चुनाव का भी आगाज कर दिया ,सासंद प्रत्याशी जगदम्विका पाल के लिए हास्य पुट मे उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि वे बुजुर्ग हो गए हैं लेकिन आज भी साठ के होने के बाद भी ये चालिस के ऊपर के नहीं लगते हैं ।विकसित भारत और विकसित प्रदेश दोनों के लिए भाजपा जरूरी है और इसके लिए आपके लोक सभा के प्रत्याशी का वहां पहुचना जरूरी है।इसी बीच उन्होंने जिला मुख्यालय पर एक नर्सिंग होम का भी उद्घाटन किया।कार्यक्रम में सासंद प्रत्याशी जगदम्विका पाल,पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी ,विधायक जयप्रताप सिंह ,विधायक विनय बर्मा ,विधायक स्यामधनी राही ,पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह ,नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद माधव ,पार्टी जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर चन्द्रेश उपाध्याय,पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार कुँवर, राधवेन्द्र पान्डेय, दिलीप चर्तुवेदी, आनंद त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में पूर्व/बर्तमान पदाधिकारी तथा हजारों की संख्या में जनसमूह मौजूद रहा ।
First Published on: 15/03/2024 at 4:41 PM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments