हल्का सिपाही की साठगांठ से शराब तस्कर के पकड़े जाने के वावजूद बिना कोई कार्यवाही किए ही छोड़ने पर बना चर्चा का विषय  

Updated: 16/04/2024 at 11:47 AM
TFOI-UPDATE-NOTIFICATION-20230923_184609

देवरिया। देवरिया जनपद के भाटपार रानी का मामला बनकटा थाना के दो हल्का सिपाही से जुड़ी मामला प्रकाश में आया है। कि हल्का सिपाही की आपसी साठगांठ कर शराब व तस्कर को पकड़ में आने के वावजूद भी छोड़े जाने को ले कर तरह तरह की चर्चा हो गई है। सूत्रो के मुताबिक बनकटा थाने के दो सिपाही पर बीते 13 अप्रैल की सुबह करीब 9 बजे के करीब रामपुर बुजुर्ग बिहार बार्डर के पास स्थित परसिया गांव के समीप से एक फेरी वाले को तस्करी के शराब के साथ पकड़ा गया था वहीं जब पकड़े गए व्यक्ति को उसके बाद भी थाने ले जाने के बजाए बाद में थाने लाते समय बजाए कोई कार्यवाही किए कराए ही बीच रास्ते से ही मॉल सहित मामले को भी रफा दफा कर दिए जाने की चर्चा क्षेत्र के लोगों में विगत दो दिनों से काफी चर्चित चल रही हैं हालांकि बनकटा पुलिस के द्वारा इस मामले को महज अफवाह बताया जा रहा है जो जांच का विषय है।

गौरी बाजार में दो लड़कियों पर एसिड अटैक, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

आपको बताते दें,कि थाने में लम्बे समय से तैनात एक चर्चित सिपाही की भूमिका लगातार सन्देह के घेरे में रहती आई है जिसे विभागीय लोग भी आपस में चर्चा कर लिया करते हैं। वहीं सिपाही की रसूखदार जनों में गहरी पैठ का परिणाम कहें या कुछ और कहें जो भी थाना प्रभारी यहां आए कुछ एक को यदि छोड़ दें तो बाकियों के खासम खास के रूप में सिपाही की भूमिका बनी रहती है। वहीं इस मामले की अगर बात करें तो जानकारी होने पर पुलिस द्वारा अपने गुप्त सूत्रों से छानवीन शुरू कर दीए जाने की खबर सूत्रों से मिल रही है । इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार राय का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है । अपने माध्यम से जांच की जा रही हैं। दोषी पाए जाने पर संबंधित सिपाहियों पर उचित कार्यवाही की होगी।

 

First Published on: 16/04/2024 at 11:47 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India