राज्य

Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव का हुआ आगाज, पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी.

Lok Sabha Election 2024: बुधवार 20 मार्च को लोकसभा चुनाव का आगाज हुआ हैं, इस बार का चुनाव सात चरणों में होने वाला है. निर्वाचन आयोग ने लोकसभा की चुनावी तारीखों का ऐलान पिछले हफ्ते ही कर दिया था. पहले चरण में चुनाव क़रीब 21 राज्यों की 102 सीटों पर होगा. जिसमे उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, और अरुणाचल प्रदेश सहित 21 राज्यों के उम्मीदवार बुधवार 20 मार्च से चुनाव के लिए नामांकन कर सकेंगे. चुनाव के पहले चरण में 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि चुनाव के नतीजे एक साथ 4 जून को ही आएंगे. 

पहले चरण में किन राज्यो मे होगा चुनाव

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होगा. जिसके लिए चुनावी उम्मीदवार 20 मार्च से नामांकन भर सकेंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे. पहले चरण में असम में 4, मेघालय में 2, मणिपुर 2, अरुणाचल प्रदेश में 2, त्रिपुरा में 1, सिक्किम में 1, मिजोरम में 1, पुडुचेरी में 1, नगालैंड में 1, अंडमान निकोबार में 1, लक्षद्वीप में 1, उसके आलावा मध्य प्रदेश मे 6, राजस्थान मे 12, बिहार मे 4, तमिलनाडु मे 39, उत्तर प्रदेश मे 8, महाराष्ट्र मे 5, पश्चिम बंगाल मे 3, उत्तराखंड मे 5 सीटों पर मतदान होगा.

27 मार्च तक होंगे नामांकन

बुधवार 20 मार्च से अधिसूचना जारी होने के साथ-साथ नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. नामांकन की प्रक्रिया 27 मार्च तक होगी उसके बाद 28 को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 मार्च को नाम वापसी का अंतिम दिन है. 19 अप्रैल से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

नामांकन की प्रकिया जानें

आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, चुनाव के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. इसके तहत उम्मीदवार लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग के सामने अपने नाम का रजिस्टर कराते हैं. उम्मीदवार चुनाव आयोग के सामने दावा करते हैं कि चुनावी मैदान में वो जनता का वोट हासिल करने के लिए एकदम सही उम्मीदवार हैं. चुनावी प्रत्याशियों ने जो कागजात और प्रमाण पत्र जमा कराए होते हैं उनकी जांच की जाती है और इसके बाद उम्मीदवारी तय किए जाते है. कोई भी प्रत्याशी उम्मीदवारी तय होने के बाद ही चुनाव प्रचार करके जनता से अपने लिए वोट मांग सकता है.  
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह ने की लोगों से की मुलाकात मांगा गठबंधन के लिए वोट

Anjali Singh

Share
Published by
Anjali Singh