बरहज -जनपद देवरिया
तहसील बरहज आज नीलकंड मंदिर तथा आजाद नगर दक्षिणी से मंगल शाह सोना मंदिर से ठाकुर जी का रथ यात्रा का पूरे बाजार में भ्रमण कराया गया। लोगों की श्रद्धा मानी जाती है आज के दिन भगवान जगन्नाथ जनता के बीच में आते हैं उनके सुख-दुख में सहभागी होने के लिए ।जनता उनका दर्शन पाकर पुण्य का भागी बनते है यह यात्रा आज से लेकर एकादशी तक मनाई जाती है। जगह-जगह से लोग आकर समय अनुसार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होते हैं रथयात्रा में जनता जनार्दन भक्तगण उनका आरती पूजन करके भोग लगाकर दर्शन करता है और प्रसाद ग्रहण करता है। इस मौके पर बरहज पुलिस प्रशासन के एसएचओ तेज जगन्नाथ सिंह अपने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर तैनात देखे गए ताकि भीड़ में कोई अप्रिय घटना न घट सके।
वही इस यात्रा में हिंदू मुस्लिम शामिल होकर गंगा जमुना का मिसाल कायम किया इनमें अनेकों संगठन भक्तजन ने भाग लिया जैसे हिंदू युवा वाहिनी के लोग आर आर एस के लोग बजरंग दल के लोग कांग्रेस पार्टी के राधारमण पांडे समाजवादी पार्टी के रतन सोनकर, अमरेंद्र गुप्ता, जितेंद्र भारत, महंत परमेश्वर दास ,महंत मुन्ना दास, महंत दिलीप पांडे, पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र गुप्ता, बृजेश शर्मा, इत्यादि मौजूद रहे।
Discussion about this post