राजकुमार गुप्ता | वाराणसी
वाराणसी: राजातालाब (25/09/2021) गरीब परिवारों में हर घर तक गैस कनेक्शन मुहैया कराने के लिए उज्ज्वला योजना-2 की शुरुआत कर दी गई। आराजी लाईन ब्लाक के महगांव में 40 से ज्यादा गरीब परिवारों को मुफ्त में नया गैस कनेक्शन दिया गया। आर्यन भारत गैस एजेंसी की ओर से उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर और चूल्हा गरीब परिवारों को दिया गया।
मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि आराजी लाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल, गैस एजेंसी के प्रबंधक राज नारायण यादव मौजूद थे।
चयनित सभी उपभोक्ताओं को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर, चूल्हा और किट दिया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रमा शंकर सादव ने कहा कि सरकार सभी गरीबों के जीवन में उजाला लाने के मिशन पर काम कर रही है। इस मौक़े पर राज नारायण यादव, राजकुमार गुप्ता संजीव सिंह, मोहम्मद अनवर, अनिल कुमार, रमाशंकर यादव, राहुल मौर्यों, सुरेश पटेल, जीतेन्द्र, अनील, गीता, सरोजा, शांति आदि लोग उपस्थित थे।
Discussion about this post