रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में एकौना पुलिस ने बकरूआ गांव के दो लोगों पर केस दर्ज किया. दोनों आरोपी तीसरी बार पासपोर्ट बनवाने की फिराक में थे। इसी बीच लखनऊ पासपोर्ट कार्यालय से कराई गई जांच में पुलिस ने फर्जीवाड़ा पकड़ा गया लखन घाट निवासी अमरनाथ यादव अपने दो फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया. बकरूआ गांव के जनार्दन यादव ने 2016 में पासपोर्ट बनवाया था दोबारा 2017 में भी पासपोर्ट बनवाया आरोपी ने दोनों बार माता-पिता के नाम में परिवर्तन कर थाने से लेकर पासपोर्ट कार्यालय तक सत्यापन में धोखाधड़ी किया और जारी किए गए पासपोर्ट से विदेश यात्रा भी कर ली.
गुजरात मे बंजरिया के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, आधार कार्ड के माध्यम से हुई पहचान ।
गांव के ही धर्मनाथ ने भी फर्जी तरीके से दो बार पासपोर्ट बनवा चुके हैं दोनों तीसरी बार फर्जी पासपोर्ट बनवाने की फिराक में थे जांच में फर्जीवाड़ा मिला तो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इकौना थाने में एसआई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस सत्यापन ठीक से करती तो इस तरह की बातें सामने नहीं आती सत्यापन में खुलकर लापरवाही सामने आ रही है पुलिस अपने कार्यालय की पंजिका आठ में मिलान करने के बाद मोहल्ले के दो गांव के आधार पर जांच कर सत्यापन रिपोर्ट लगाती है। यदि पुलिस की ओर से इसका सत्यापन ठीक से किया गया होता तो 2016 और 2017 एक ही वर्ष के अंतराल में दो बार पासपोर्ट कैसे बन जाता. अब लोग पुलिस के सत्यापन रिपोर्ट पर भी सवाल उठा रहे हैं पासपोर्ट बनवाने के लिए नाम पर जालसाज माता-पिता का नाम बदलवाकर नया आधार जारी करा ले रहे हैं इसके बाद आसानी से फर्जी पासपोर्ट बन जा रहा है। स्थानीय पुलिस अगर ठीक से जांच करें तो इस तरह की और भी घटनाएं हो सकती हैं जो सामने आए इस मामले में थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि केस दर्ज किया गया है जांच में जिन लोगो कि संलिप्तता पाई जाएगी सभी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।