एसडीएम की कार्रवाई, जब्त वाहनों को सौंपा पाटी थाने के अभिरक्षा में
इम्तियाज खान
बड़वानी(मप्र)। जिला जल अभाव ग्रस्त घोषित किया गया है। इसके तहत एसडीएम घनश्याम धनगर ने बिना अनुमति के ग्राम ओसाडा के कृषक के खेत में ट्यूबवेल खनन कर रही बोरवेल मशीन एवं संबंधित वाहन को जब्त कर पुलिस थाना पाटी के अभिरक्षा में खड़ा कराया है। संबंधित बोरवेल मशीन एवं वाहन आई श्री खोडियार बोरवेल राजपुर की है। बता दें कि है जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर कलेक्टर ने जिले को जल अभावग्रस्त घोषित कर बिना अनुमति के ट्यूबवेल खनन पर प्रतिबंध लगाया है। शुक्रवार को शहर का तापमान 44 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है।
Discussion about this post