मंदसौर। रक्त सेवा हिंदुस्तान के रक्त वीरौ ने मंदसौर जिला चिकित्सालय की ब्लड बेंक मे एबी पॉजिटिव व ए पॉजिटिव व नेगेटिव ब्लड ग्रुपो की पूर्ति करने मे अपना सहयोग किया। रक्त सेवा हिंदुस्तान के मंदसौर जिला के जिला उपाध्यक्ष पुष्कर पाटीदार निवासी निंबाखेड़ी को खबर मिली की जिला चिकित्सालय की ब्लड बेंक मे ए पॉजिटिव एबी पॉजिटिव व नेगेटीव ग्रुपो की कमी हो गई तो पुष्कर पाटीदार ने तुरंत अपने मित्रो को कॉल किया ओर चर्चा की संबंधित ब्लड ग्रुप के रक्त वीरौ को एक साथ दलोदा एकट्ठा किया फ़ीर वहा से सभी एक साथ मंदसौर सिविल हॉस्पिटल की ब्लड बेंक पहुंचे जिला चिकित्सालय की ब्लड बेंक मे जाकर सभी रक्त वीरौ ने बारि बारि से रक्तदान किया। रक्त दान करने वाले रक्त वीरौ के नाम नानालाल पाटीदार निवासी निंबाखेड़ी, समीर मेव निवासी निंबाखेड़ी, दीपक सिंह पंवार निवासी निंबाखेड़ी, धर्मेन्द्र पाटीदार निवासी दलौदा रेल, निलेश विश्वकर्मा निवासी निंबाखेड़ी वहि रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प के ऑल इंडिया कोर्डीनेटर गणेश मालवीय निवासी बड़वन ने दुर्लभ ब्लड ग्रुप के रक्त वीर संजय सेन निवासी लालाखेडा ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव, श्यामसुन्दर पोरवाल निवासी मंदसौर ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव, हुकुमचंद पागानी निवासी सीतामऊ (सूरज वस्त्रालय सीतामऊ शॉप के मालिक) ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव को लाकर रक्तदान करवाया वहि आज एक केस मे बी पोजिटिव की आवश्यकता पडने पर ड़ॉ अर्जुन धाकड़ निवासी मंदसौर, दशरथ मालवीय निवासी ग्यानपुरा (जवासिया) ओ पोजिटिव, कृष्णा माली निवासी खानपुरा (मंदसौर) बी पोजिटिव, ईश्वरलाल धनगर निवासी मोरखेडा, ओ पोजिटिव अजय जोशी निवासी राजाखेड़ी आदी ने रक्तदान किया व इस कार्य मे सहयोग कर्ता मंगल सिंह भाटी निवासी राजाखेड़ी जिला चिकित्सालय की ब्लड बेंक के हेड डॉ सौरभ मंडवारिया व जिला चिकित्सालय मंदसौर के प्रबंधक डॉ हिमांशु यजुर्वेदी ने सभी रक्त वीरौ का व रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प का आभार व्यक्त किया। रक्त सेवा हिंदुस्तान की प्रदेश कार्यकारणी से अम्बाराम पाटीदार, संजय कुशवाह, निलेश परमार, प्रह्लाद कुशवाह विकास मालवीय हरिओम पंवार आदी ने भी सभी रक्त वीरौ को धन्यवाद दिया। रक्त सेवा हिंदुस्तान के संस्थापक नागेश्वर मालवीय निवासी राणाखेडा ने भी सभी रक्त वीर व सहयोग कर्ता को धन्यवाद् दिया। उक्त जानकारी रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प के ऑल इंडिया कोर्डीनेटर गणेश मालवीय निवासी बड़वन ने दी।
Discussion about this post