मंदसौर। क्षेत्र में महिला जागरूकता अभियान के तहत जिला कलेक्टर गौतम सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय मन्दसौर के निर्देशन में सौरभ कुमार अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण मन्दसौर, किरण चौहान डीएसपी महिला सेल प्रभारी मन्दसौर थाना प्रभारी एसएस चौहान अफजलपुर के स्टाफ द्वारा महिला जन जागरण अभियान के अंतर्गत दिनांक 30 नवम्बर मंगलवार को थाना अफजलपुर के ग्राम बासाखेड़ी के डेरे में बांछड़ा समुदाय के लोगों के बीच जाकर शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें बांछड़ा समाज के महिला पुरुषों बच्चों को बांछड़ा समाज के उत्थान के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराकर जानकारी प्रदान की गई। एवं बाछड़ा समाज के बच्चों को शिक्षित करने रोजगार हेतु योजनाओं की समझाइश दी गई। साथ ही अनैतिक गतिविधियों में लिप्त समाज के लोगों को मुख्यधारा से जुड़ने हेतु जागरूक किया गया व शराब से होने वाले नुकसान से अवगत कराकर नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया गया। एवं बांछड़ा समाज की महिलाओं को समूह बनाकर लघु उद्योग बनाकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। उपरोक्त शिविर में बासाखेड़ी के गणमान्य नागरिक पन्नालाल गुर्जर, कमलसिंह चौहान, श्रीमती ताराबाई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती गुलाब आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
Discussion about this post