मनासा। नगर के शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा दिनांक 1 दिसंबर बुधवार को रेड रिबन क्लब अंतर्गत विश्व एड्स दिवस मनाया गया।
एड्स दिवस पर साप्ताहिक गतिविधियां होगी जिसमें प्रथम दिन एड्स के ऊपर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान नैना राठौर, द्वितीय स्थान समीर मंसूरी पिता ख्वाजा हुसैन मंसूरी, तृतीय स्थान तूफान सिंह धनगर ने प्राप्त किया एवं इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम. एल. धाकड़, डॉ. एन. के. पाटीदार, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया, प्रो. स्मिता रावत, प्रो. आशीष द्विवेदी, प्रो. सुमित मेडा, प्रो. सुदेश कलम, प्रो. शैलेंद्र वासनिया प्रो. पंकज चौहान एवं स्वयंसेवक मनोज राव, दिनेश धनगर, सोनू गौड़, शिवकरण रावत, हर्षित राठौर, समीर मंसूरी, प्रमोद राठौर, गोविंद भाटी, फरजाना मंसूरी, निकिता वेद, अंतिम सेन, कृष्णा धनगर शिवानी राठौर, कुसुम बसेर, वर्षा नागदा, रानू नागदा, कुसुम रावल, साक्षी गोस्वामी, निशा नागदा आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।
Discussion about this post