दमोह : कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध निरंतर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी दमोह रवींद्र खरे ने बताया अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में आबकारी वृत दमोह ‘ब ‘ प्रभारी अनुरोध सेन द्वारा जबलपुर नाका एवं पॉलिटेकनिक कॉलेज के पास कुचबंदिया मुहल्ला अंतर्गत अवैध मदिरा संग्रहण एवं अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में 7 प्रकरण दर्ज कर 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 560 किलो ग्राम महुआ लहन बरामद कर मोके पर नष्ट किया। मौका कार्यवाही कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 07 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक जगदम्बा पांडेय, हरिसिंह घुरैया, कुलदीप कटारे, छोटेलाल चौरसिया एवं नव आरक्षक बल शामिल रहा।