“गांव जलीनेर में कुंए पर मोटर चलाने गए 22 वर्षीय युवक की करंट लगने से हुई मौत गुस्साये ग्रामीणों ने नीमच रोड़ कृषि उपज मंडी गेट के सामने रोड़ पर शव रख कर चक्काजाम किया मौके पर पंहुचे पुलिस प्रशासन व अधिकारी गण”
मनासा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जालीनेर में करंट लगने से एक 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनो से मिली जानकारी अनुसार गोविंद पिता हरिओम पंचारिया उम्र 22 वर्ष निवासी जलीनेर सोमवार की सुबह 9 बजे करीब अपने ही खेत पर मोटर चलाने गया था तभी खेत मे खुल्ले पड़े तार पर पाँव लगने के दौरान करंट लग गया और मोके पर ही मौत हो गयी, आस पड़ोस मे खेत पर कार्य कर रहे लोगो को इस बात का पता चला तो तत्काल मोके पर मौजूद लोग दौड़कर घटना स्थल पहुँचे। ओर युवक को तत्काल मनासा के शासकीय चिकित्सालय में लाये जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित ग़ुस्साये ग्रामीणो ओर परिजनों ने शव को नीमच रोड़ मंडी गेट के सामने रखकर चक्का जाम किया सूचना पर मनासा थाना प्रभारी आरसी डांगी, नायाब तहसीलदार श्रद्धा त्रिवेदी मौका स्थल पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की वहीं।ग्रामीणो की मांग है की बिजली विभाग की लापरवाही करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए साथ ही परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।