मनास। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव छोटा कीरपूरियां में शनिवार को दोपहर दो बजे के आसपास एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 25 वर्षीय युवक मुकेश पिता कनीराम बंजारा की कुवे में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक की मौत करंट लगने से हुई है या पैर फिसलकर कुवे में गिरने से हुई है इसकी जानकांरी अभी तक किसी को नही पता चल पाई है। युवक अपने खेत पर फसल को पानी पिलाने के लिए मोटर चलाने गया था उसी दौरान हादसा हुआ। फिलहाल सूचना पर थाना मनासा पुलिस मोके पर पहुची व युवक के शव को कुवे से बाहर निकाला उसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए मनासा शासकीय चिकित्सालय भिजवाया, वही मनासा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए।शव का पीएम कर परिजन को सोपा व मामले की जांच कर रही है। मौके पर मौजूद परिजनों के पुलिस ने बयान लिए है ओर मामले की जांच में जुट गई है।
कुएं में डूबने से 25 वर्षीय युवक की हुई मौत घटना का कारण अज्ञात
