कुकड़ेश्वर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम फोफलियां में दिनांक 24 सितम्बर शुक्रवार की सुबह गांव के समीप नदी में नहाते वक्त एक 42 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कुकड़ेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची व पुलिस ने नदी में डूबे शव को बाहर निकाला एसआई नीलेश सौलंकी ने बताया की भमरिया पिता भागू भील उम्र 42 वर्ष निवासी डिकेन जोकि ग्राम फोफलिया रिस्तेदारी में आया हुवा था व परिजनों ने बताया की वो मानसिक संतुलन से कमजोर था। जो गांव के समीप नदी में नहाने गया था तभी नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई घटना की सूचना पर से शव को पानी से निकालकर पँचनामा बनाकर मर्ग कायम किया गया व शव को पोस्टमार्टम हेतु मनासा के शासकीय चिकित्सालय में लाया गया जहाँ पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौपा गया।
Discussion about this post