गरोठ। क्षेत्र के गांव पावटी में भगवंत श्री आदर्श रत्न सागर जी मा़ सा़ आदि गुरु भगवंतो का नगर मैं मंगल प्रवेश हुआ गुरुदेव का नगर ग्राम वासियों द्वारा जगह- जगह गवली बनाकर भव्य स्वागत किया गया गरोठ भानपुरा क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व विधायक चंद्रसिंह सिसोदिया किशन सिंह चोहान, भगवानसिंह चोहान, श्याम सिंह चोहान, महेंद्रसिंह जनपद प्रतिनिधी, डॉक्टर शंभूसिंह शासकीय चिकित्सक गरोठ, डॉ दरबारसिंह, दशरथसिंह, राहुल मोदी, संदीप जैन, गिरीश मोदी, ने पहुंच कर गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया गुरुदेव के व्याख्यान सुन कर एवं सामूहिक गुरु वंदन कर आशीर्वाद लिया ओर सामूहिक गुरु वंदन लिया एवं नवकारसी का लाभ पावटी श्री संघ श्रावक परम गुरु भक्त महावीर डांगी जैन ने लिया बहुत- बहुत अनुमोदना।
Discussion about this post