मनासा। दिल्ली एमसीडी चुनाव में भारी जीत में सरकार बनने पर एवं गुजरात हिमाचल प्रदेश में 20 प्रतिशत अच्छे वोट लाने पर दिसम्बर 2013 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रथम सरकार बनी थी, ओर 8 दिसम्बर 2022 में आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनकर उभरी है इस ख़ुशि मे गुरुवार को आम आदमी पार्टी पदाधिकारि कार्यकर्ताओं द्वारा मनासा के कारगिल चौराहे पर ख़ुशि जाहिर करते हुए नारेबाजी की ओर जश्न मनाया,, जिसमे रमेश गुर्जर विधानसभा प्रभारी, scst प्रकोष्ठ से देवीलाल मेघवाल, राजू भाई मेघवाल, सुनील मेघवाल, रामप्रसाद मेघवाल, उमेश मेघवाल, इंदरसिंह चौहान मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ मनाया जश्न
