मनासा- रामपुरा। तहसील मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले गांव चचोर मे हमलावरों ने किसान पर लाठी- डंडे व तलवारों से हमला कर किसान को लहूलुहान कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव चचोर में निवासरत अल्लाह बेली मंसूरी अपने खेत में किसानी कार्य कर रहा था इसी दौरान हमलावरों ने किसान पर लाठी तलवार एवं कुल्हाड़ी से हमला कर किसान को लहूलुहान कर दिया जिसे घायल अवस्था में रामपुरा के शासकीय अस्पताल लाया गया। लेकिन व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर रामपुरा मेडिकल टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को नीमच जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया।
वहीं परिजनों का आरोप है की गांधी सागर जलाशय में संचालित हो रही नीब्रोस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर एवं कर्मचारियों द्वारा खेत में नहीं निकलने देने की बात पर हथियारों से लैस होकर प्राणघातक हमला किया गया जिसमें अल्लाह बेली को सिर में गंभीर चोटे आई व व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है उक्त हमले में परिजन द्वारा निब्रास प्राइवेट लिमिटेड के हिमांशु दुबे तारा सिंह का हमले में होना बताया गया है। वही इस विषय में निब्रास प्राइवेट लिमिटेड के हिमांशु दुबे का कहना है की ठेकेदार के किसी भी कर्मचारी या संबंधित घटना से कोई लेना- देना नहीं है यह घटना व्यक्ति के आपसी रंजिश वर्ष का परिणाम है।इसमें रंजीत स्पर्श हमारा नाम लेकर हमें बदनाम किया जा रहा है वही घायल व्यक्ति ने नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान अपना दम तोड़ दिया है ज्ञात हो कि पूर्व में भी मछली विभाग के ठेकेदारों द्वारा एक व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की मारपीट के चलते व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था मछली विभाग ठेकेदारों की दबंगई का यह आलम है चेकिंग के नाम पर यूपी और बिहार के कर्मचारियों की फौज खड़ी कर रखी है जो किसी के भी साथ मारपीट कर कभी भी निकल जाते हैं एवं नाही संबंधित कर्मचारियों के थाने में वेरिफिकेशन है उक्त घटना के बाद क्षेत्र में मछली विभाग ठेकेदार के खिलाफ जन आक्रोश चरम पर है।