मनासा। नगर के शासकीय चिकित्सालय में डॉक्टर और स्टाफ में दहशत का माहौल है दरअसल मंगलवार की रात्रि में सावन कुंड के समीप सड़क हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति किशोर पिता नारायण राजपूत निवासी उमाहेड़ा को थानां 108 एम्बुलेंस की मदद से मनासा के शासकीय चिकित्सालय में इलाज हेतु लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उक्त व्यक्ति का इलाज कर नीमच जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया था।
लेकिन उसी दरमियान घायल व्यक्ति की कुछ साथी लोग आए और अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ के साथ गाली गलौज और हंगामा करते हुए डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद देर रात मंगलवार को डॉक्टरों ने कार्यवाही हेतु आवेदन मनासा थाने पर दिया लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई वही डॉक्टर साजिद अंसारी ने शुक्रवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में उक्त व्यक्ति द्वारा साथ ही अन्य साथियों ने नशे की हालत में अस्पताल में जमकर में हंगामा किया गया और स्टाफ के साथ बदसलूकी की और गाली- गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई इससे डॉक्टर और स्टाफ में दहशत का माहौल बना हुआ है इसीलिए मुझे ओर साथी स्टाप को अपनी जान का खतरा लग रहा है। हमारे साथ कुछ भी घटना घटित हो सकती है। इस लिए में कही नही जा पा रहा हूँ.