मंदसौर। दिल्ली कोर्ट में गोली चलने की घटना को लेकर आक्रोशित अधिवक्ता वर्ग ने मंदसौर मे भी ज्ञापन देकर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागु करने की मांग की। दरसल रोहिणी कोर्ट दिल्ली में हमलावरों द्वारा कोर्ट में घुसकर दिन दहाड़े एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्यारे वकील की वेशभूषा में घुसे थे। इस घटना से वकील समुदाय आक्रोश में है। वही दिनांक 25 सितम्बर शनिवार को मंदसौर जिले में भी जिला अभिभाषक संघ की ओर से महामहिम राज्यपाल महोदय व राष्ट्रपति महोदय के नाम एसडीएम मंदसौर को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के जरिए कार्यवाहीं करने की मांग की तथा तत्काल एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ मंदसौर के सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
रिपोर्ट- शिवरमन सिंह पंवार मंदसौर
Discussion about this post