दमोह : कलेक्टर मयंक अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी आज अपने संयुक्त भ्रमण अभियान के तहत रनेह क्षेत्र पहुंचकर आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी का जायजा ले रहे थे। मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे। इसके उपरांत कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सब डिवीजन क्षेत्र के खेजरा गॉव के लोग मानपुरा मार्ग पर खड़े थे। ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपनी सड़क संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीण जनों ने बताया कि खेजरा से देवरी गांव से मुख्य मार्ग तक पहुंच नहीं होने से बारिश के दिनों में कीचड़ और दलदल भारी रास्ते से होकर निकलना पड़ता है।
कलेक्टर अग्रवाल ने ग्रामीण जनों की बात गंभीरता से सुनी, सड़क का जायजा लिया और जनपद पंचायत के अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए ग्रामीणों ने बताया कि यहां पुलिया का निर्माण हुआ है किंतु वह पूरी नहीं बनी है। उन्होंने उपस्थित पंचायत के अधिकारी से कहा कि प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने एसडीएम रीता डहेरिया को भी इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई पारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम रीता डहेरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।