संविधान गौरव अभियान के तहत अजा मोर्चा के वितरीत किये आयुष्मान कार्ड
नीमच। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे संविधान गौरव अभियान के तहत दिनांक 29 नवम्बर सोमवार को नीमच सिटी में आयुष्मान शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री सुखलाल पंवार ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है।
आयुष्मान भारत योजना गरीब वर्ग का सहारा है इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि गोयल ने इस अवसर पर कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के प्रत्येक गरीब परिवार को मोर्चे द्वारा शिविर लगाकर आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा वार्डवार शिविर लगाकर कार्ड बना कर दिए जाएंगे कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री सुखलाल पंवार, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गोयल, जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन भील, महेंद्र छपरी, पुष्कर सिंह चौहान, शुभम चौहान, गिरधारी यादव, योगेश पर्खिया उपस्थित रहे।इस दौरान छगनलाल यादव, मोहन यादव, मायाबाई संगत, रवि संगत, उमेश यादव, गगन यादव, श्यामलाल यादव, भगवती यादव, कविता यादव, इंद्रजीत यादव, कमल यादव, धर्मेश कदम, दीपेश यादव, जय यादव, नवीन यादव, गजेंद्र यादव, हरीश यादव ने शिविर का लाभ लिया व निशुल्क कार्ड प्राप्त किए।
उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक योगेश पर्खिया व आभार महेंद्र छपरी ने माना।
Discussion about this post