मध्य प्रदेश

जबेरा में आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन

दमोह :  जिले के जबेरा विकासखंड में आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक श्री लोधी ने कहा जबेरा विकासखंड अंतर्गत पांच नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र पौडीमानगढ़, पटनामानगढ़, कुसमीमानगढ़, चिलौद सहित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चैपरा का नवीन भवन स्वीकृत हो गया है, जिनका शीघ्र ही भूमि पूजन किया जायेगा। उन्होने आमजनों से स्वास्थ्य मेला में सागर मेडिकल कॉलेज से आये विशेषज्ञों में अस्थि रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग, मेडिसिन, सर्जरी, आंख, नाक, कान एवं गला विशेषज्ञों से जरूरत अनुसार स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाने एवं आयुष्मान कार्ड बनबाने का आग्रह किया।

 विधायक श्री लोधी ने कहा ऐसे मरीज जिनका ईलाज मेला दौरान संभव नहीं है उन्हे उच्च संस्था में रेफर कर पूर्ण स्वास्थ्य लाभ दिलाया जायेगा।  इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने मेले का लाभ उठाया। मेला में 0 से 18 वर्ष के 98 लोगों, 18 से 30 आयुवर्ग के 215, 30 से 60 वर्ष के 185 व 60 प्लस 121 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। मेला दौरान 55 आयुष्मान कार्ड एवं 25 हेल्थ आईण्डी भी बनाये गये। अस्थि रोग से संबंधित 35, शिशु रोग से संबंधित 65, स्त्री रोग से संबंधित 130, मेडिसिन से संबंधित 298 एवं नेत्र विकार से संबंधित 76 हितग्राहियों को समुचित स्वास्थ्य सेवा देकर लाभान्वित किया गया। अस्पताल परिसर में आमजन एवं मरीजों की सुविधा के लिए अलग-अलग 18 काउन्टर बनाये गये। मेला दौरान 293 महिला हितग्राहियों एवं 326 पुरूष हितग्राहियों ने स्वास्थ्य जांच परीक्षण कराकर आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाया।

एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा घूसखोरी लेखपाल

mrshubhu