बड़ीसादड़ी। भारतीय रिजर्व बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा संचालित शिकायत निवारण, ग्राहक अधिकार और सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओ पर राष्ट्रव्यापी गहन जागरुकता कार्यक्रम- 2022 व मनी वाइज़ कार्यक्रम के तहत क्रिसिल फाऊंडेशन के सेन्टर मेनेजर सोहन लाल मीणा द्वारा ग्राम पंचायत किरतपूरा नरेगा साइट माधुपुरा पर जाकर नरेगा मजदूरो को बैंकिंग जागरुकता की जानकारी दी गई। जिसमे ग्राहक के अधिकार, शिकायत का निवारण, सुरक्षित लेनदेन, बिमा, बचत व पेंशन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही ऑनलाइन धोखाधडी से सावधान रहने व फिजूल खर्च को कम करने पर प्रकाश डाला गया। नरेगा मेट मोहनी मीणा, शंकर सिंह, कुशबा, लीला, मांगी बाई, कमला, सुशीला, नानी बाई, श्यामा बाई व सभी नरेगा मजदूरो ने क्रिसिल संस्था को धन्यवाद दिया।
माधुपरा में नरेगा मजदूरो को दी बैंकिंग जागरुकता की जानकारी
