संवाददाता राकेश शर्मा के साथ आदित्य शर्मा बड़वानी
बड़वानी थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी कसरावद में नर्मदा किनारे फिर शराब की लगी भट्टिया खुले आम हो रहा है अवैध शराब का व्यापार नर्मदा के पानी मे ड्रम डाल बना रहे है माफिया शराब जीवनदायनी नर्मदा नदी हो रही तार- तार जिम्मेदारों का नही है इस और ध्यान
बड़वानी। प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल की विधानसभा बड़वानी थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी कसरावद में नर्मदा नदी किनारे सहित नर्मदा क्षेत्र के किनारे बसे गांवों में अवैध शराब का व्यापार फिर फलने फूलने लगा है नर्मदा का जलस्तर बढ़ने के कारण कुछ समय अवैध शराब का व्यापार बन्द जरूर हुआ था लेकिन नर्मदा का जलस्तर जैसे ही कम होना शुरू हुआ तो शराब माफिया फिर सक्रिय हो गए है पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल की विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छोटी कसरावद में माफियाओं ने नर्मदा किनारे ही शराब की भट्टियां लगा ली है वह भी एक या दो नही कई शराब की भट्टियां यहाँ कुछ दूरी पर लगी हुई है इतना ही नही शराब बनाने के लिए महुआ लहान हो या बनकर तैयार शराब की बात हो शराब माफिया बड़े बड़े केन में भरकर उसे नर्मदा में ही छोड़ देते है साथ ही नावों के माध्यम से शराब माफिया शराब नर्मदा के इस पार से उस पार सप्लाई भी करते आसानी से देखें जा सकते है लेकिन हैरत की बात यह है की प्रशासन को जानकारी नही आबकारी विभाग जहाँ सुस्त है तो वहीं पुलिस भी खुद को अनभिज्ञ मान अब कार्यवाही की बात कर रही है वही यू भी कहा जा सकता है की आबकारी विभाग और पुलिस से ज्यादा शराब माफियाओं का खुफिया तंत्र मजबूत है कार्यवाही से पहले ही इन माफियाओं तक जानकारी पहुँच जाती है, या आबकारी विभाग ही कार्यवाही से पहले इन्हें सचेत कर देती हो वही उक्त मामले में जिला आबकारी अधिकारी दीपक अवस्थी इस मामले में कुछ भी नही बोल पाए छुट्टी का बहाना बनाते हुए मीडिया से बनाई दूरी।
Discussion about this post