संवाददाता राकेश शर्मा के साथ आदित्य शर्मा बड़वानी
बड़वानी शहर के कसरावद स्थित नर्मदा नदी के पुलिया पर कार व शराब से भरे तूफान वाहन में भिड़ंत शराब लूट कर ले गए लोग कार सवार महिला व बच्चें को आई मामूली चोट
बड़वानी। थाना क्षेत्र के कसरावद नगर स्थित नर्मदा नदी की पुलिया पर आज दिनांक 20 अप्रैल बुधवार की सुबह एक कार व शराब से भरे तूफान वाहन में भिड़ंत हो गई जिसके चलते तूफान वाहन पुलिया की रैलिंग से जा टकराया रैलिंग पूरी तरह से टूट चुकी है वही तूफान वाहन से शराब बाहर गिरने लगी जिसे देख राह चलते लोगों ने जिसके जितनी बनी उठा कर साथ ले गया तो वन्ही कई लोग वन्ही पर शराब पीने लगे तो कुछ लोग थैली व झोले में शराब भर कर ले गए,
इस दौरान पुलिया पर जाम की स्थिति भी बनी हालांकि घटना की सूचना मिलते ही बड़वानी शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पंहुच गई है फिलहाल शराब कहा से आई थी कहा जा रही थी इस बारे में कोई जानकारी नही मिल पाई है वही कार शिफ्ट डिजार वाहन में सवार दो व्यक्ति घायल हुए जिनमे महिला व बच्चें को मामुली चोट आई है जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Discussion about this post