संवाददाता राकेश शर्मा के साथ आदित्य शर्मा बड़वानी
बड़वानी फिर शहर में हुई चोरी शहर के कालिंका माता रोड़ व गुरवा मोहल्ले में चोरी दो सुने मकानों पर किया चोरों ने हाथ साफ चांदी के जेवर व नगदी राशि लेकर चोर हुए रफूचक्कर
बड़वानी। चोर मचाए सौर शहर में चोरो के हौसले बुलंद है लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे चोर जिला मुख्यालय पर चोरों के हौसले बुलंद है जिसका उदाहरण फिर शहर में देखने को मिला है बड़वानी शहर के कालिंका माता रोड़ व गुरवा मोहल्ले में दो सुने मकानों पर किया चोरों ने हाथ साफ चांदी के जेवर व नगदी राशि लेकर चोर हुए रफूचक्कर
जहा राठौड़ परिवार में बेटी की शादी धर्मशाला से कर रहे थे घर सुना था वही चोरो ने मौके का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया वही गुरवा मोहल्ले में बेटे की बारात में गए परिवार के घर चोरों ने हाथ साफ कर दिया वही पीड़िता यमुना बाई ने बताया की एक साल में उसके घर दो बार चोरी हो गई और बीती रात भी उनके बेटे की बारात में सभी सेंधवा गए थे इस दौरान चोरों ने सुने मकान का ताला तोड़ कर विवाह कार्यक्रम में आये मेहमानों के बैग से चांदी के जेवर चोरी कर लिए जिसको लेकर थाना बड़वानी में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है, चोरी कितने की हुई है कितने जेवर चोरी हुवे है इसका फिलहाल आकलन नही हो पाया है।
Discussion about this post