संवाददाता राकेश शर्मा के साथ आदित्य शर्मा बड़वानी
बड़वानी। सोमवार को बड़वानी सहर से चेरवी तेज गति से जारही सवारी से भरी बस बावनगजा घाट में चढ़ाई के दौरान टर्न लेते समय अचानक असन्तुलित होकर खाई में गिरी व एक पेड़ से टकराने से बड़ी घटना होने से बची वही बस चालक चलती बस से कूद गया व बस चालक ओर बस स्टॉप मोके से फरार होगया वही बस में 20 से 25 सवारी बैठी हुई थी जिनमे कुछ सवारियों को मामूली चोट आई बस अगर खाई में गिरती तो लोगो की जान को हो सकता था खतरा।
Discussion about this post